कौशाम्बी में चल रहे अवैध और अनएडेड मदरसों पर अवैध फंडिंग पर डीएम ने की कार्रवाई,कई मदरसे मिले अवैध,कई अनएडेड,जांच जारी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में चल रहे अवैध और अनएडेड मदरसों पर अवैध फंडिंग पर डीएम ने की कार्रवाई,कई मदरसे मिले अवैध,कई अनएडेड,जांच जारी

यूपी के कौशाम्बी जिले में मदरसों की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है, जिले में कुल 84 मदरसे संचालित है, जिसमें 73 मदरसे अनएडेड पाए गए हैं। वहीं, चार मदरसे अवैध मिले है। जिस पर डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही सैय्यद सरांवा मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत मिलने पर डीएम ने RBI को पत्र लिखने को कहा है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया क़ी कुल मिलाकर हमारे जिले में 84 मदरसे है। जिसमे 11 मदरसा मान्यता प्राप्त है। बाकी मदरसे अनएडेड है। जिसमे 4 मदरसे अवैध रूप से चल रहे है। जिसमे एक मदरसे पर अभी कार्रवाई की गई है। बाकी तीन मदरसों पर कार्रवाई संचालित है। जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी तो आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में सुप्रीम कोर्ट के कुछ ऑर्डर्स भी आए है। इसको भी संज्ञान में लिया गया है। जितने भी मदरसे अवैध है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन देकर सैय्यद सरांवा मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए हम आरबीआई को पत्र लिखेंगे और मदरसा संचालक के बैंक अकाउंट की डिटेल्स निकालकर कार्रवाई करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor