कौशाम्बी,
कौशाम्बी में डेंगू का कहर, एक गांव में 15 दिनों में 8 की मौत,सैकड़ो बीमार,स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सिराथू तहसील के सौरई बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों का दावा है कि 15 दिनों में 8 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई। जबकि 100 से ज्यादा लोग डेंगू बुखार से पीड़ित है। कुछ लोग तो अस्पताल में भर्ती हैं जबकि कुछ मरीज गांव में ही अपना इलाज करा रहे है।
मामला मीडिया में आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है और कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवा वितरण व एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलभराव और गंदगी के चलते हर घर मे लोग डेंगू से पीड़ित है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि सौरई बुजुर्ग गांव में हमारी मेडिकल की टीम लगातार जा रही है हर दिन 200 से 300 लोगो का सेंपल लेकर जांच कर रही है। अब तक मात्र 6 लोगो की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उनका इलाज चल रहा है। लगातार MOIC की टीम जा रही है। चेक भी कर रही है, लेकिन उसमे कोई ऐसा तथ्य नहीं सामने आया है जिससे यह कहा जा सके की डेंगू से किसी की मौत हो गई है। वैसे दो लोग है जिनका गांव में मौत हुई है। प्रथम दृष्टया ये पाया गया था उनको हार्ट अटैक था। नाकि डेंगू से किसी मौत हुई है। लेकिन आगे भी हम स्वास्थ्य विभाग टीम भेजते रहेंगे। हमारी स्वस्थ्य टीम के साथ RBSK टीम भी लगी हुई है जों हर हर गांव मे जाकर चेक कर रही है और पता लगाते है। सम्बंधित MOIC कों अवगत कराते है। ऐसी कोई संभावना है की वो पॉजिटिव आ सकते है तो तुरंत एडमिट करा कर जांच कराते है और दवा देते है जिससे वो ठीक हो सके।