उत्तर प्रदेश,
यूपी विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम,पांच में से चार पर भाजपा,एक पर निर्दलीय ने दर्ज की जीत,
यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है,भाजपा ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी शानदार सफलता हासिल की है।
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट से डाक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड से अरुन पाठक, झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट से बाबू लाल तिवारी और कानपुर शिक्षक सीट पर निर्दलीय राम बहादुर चंदेल चुनाव जीत गए हैं। भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त ने बरेली-मुरादाबाद खंड सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है।इस चुनाव में 6728 वोट अवैध घोषित किए गए।