कौशाम्बी,
चाट का ठेला लगाने वाले व्यापारी से मोबाइल और रुपए लूटने वाले चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को SOG और पुलिस ने किया अरेस्ट,9 मोबाइल,4 बाइक,तमंचा व नगदी बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी चाट का ठेला लगाने वाले व्यापारी अरविंद को एक हफ्ते पहले बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने तमंचा दिखाकर और मारपीट कर लूट लिया था।पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
पीड़ित की शिकायत एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर जिले की SOG टीम और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी,मुखबिर की सूचना पर जिले की SOG टीम और करारी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरोह के लुटेरों को करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर के पास से अरेस्ट किया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 9 महंगे एंड्रायड मोबाइल,4 बाइक, अवैध तमंचा व नगद 2892 बरामद किया है।पुलिस ने चारों लुटेरों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
घटना करारी थाना क्षेत्र की है जहा पिछले बुधवार को देर रात अरविंद अपना चाट का ठेला बंद कर वापस अपने घर जा रहा था,तभी सुनसान जगह पर पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरो ने उसका मोबाइल और नगदी पांच हजार रुपए लूट लिया।पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 को और करारी थाना पुलिस को दी थी।
एसपी के आदेश पर बुधवार को SOG और करारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल और बाइक लूटने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार लुटेरों को मोबाइल बेचने के दौरान दौड़ा कर पकड़ लिया,पुलिस टीम ने लुटेरों के पास से 9 एंड्रायड मोबाइल,4 बाइक ,अवैध तमंचा के साथ 2892 रुपए बरामद किया है।
पुलिस ने पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के निवासी मंदर व सुमित पुत्र संतोष पासी , कुलदीप पुत्र किशन लाल निवासी मंदर, गुलजार पुत्र वीरेंद्र पासी निवासी मंदर, सरनजीत पुत्र कालीचरन निवासी छपिया को अरेस्ट किया हैं।
करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह तो भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर मोबाइल को चोरी कर लेते थे और बाइक चोरी कर ले जाते थे।जिन्हे अरेस्ट किया गया है और न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।