डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,जिले में हो रहें निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें जाने के दियें निर्देश

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,जिले में हो रहें निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें जाने के दियें निर्देश,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला देवी अतिथि गृह सयारा में जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में दीप्ति सीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि आमजन/फरियादियों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय, जिससे आमजन/फरियादी को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़े।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति को अवश्य न्याय मिलें।

उन्होंने जनपद हो रहें निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा-रामवन गमन मार्ग एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराया जाय। विकासपरक परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय, गुणवत्ता न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में होने जा रहें महाकुम्भ में कौशाम्बी की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-सैनी एवं कोखराज से गुजरने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो के आस-पास के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ट्रामा सेन्टरों को सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त रखा जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में एक बड़ा हॉस्पिटल हो, जिसमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम सहित सभी सुविधायें हों, उसका प्रपोजल बनाकर शासन को भेजें।

डिप्टी सीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्देशित किया कि ओवर बिलिंग/गलत बिल बनाने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि ओवर बिलिंग न होने पाये। विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सयारा गेस्ट हाउस परिसर, पुलिस लाइन, स्टेडियम एवं कलेक्ट्रेट आदि प्रमुख स्थानों पर छायादार पौधों का रोपण कराये जाने के निर्देश दियें।

उन्होंने दम मधुसूदन हुल्गी को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर माता शीतला देवी मन्दिर, कड़ाधाम का अधिक से अधिक विकास कार्य कराया जाय। कोर्रों में विश्वस्तरीय लाइब्रेरी के हो निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

उन्होंने ससुर खदेरी नदी के पुनरोद्धार कार्य के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नदी में हुए अवैध कब्जों को चिहिन्त कर हटवाया जाय एवं इसकी पुरानी गरिमा वापस लाने में जी-जान से प्रयास किया जाय। उन्होंने जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों को पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशाम्बी जनपद किसी भी स्तर पर पिछड़ना नहीं चाहिए।

डिप्टी सीएम ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकॉमनायें दी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य तथा डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीडीओ डॉ0 अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor