कौशाम्बी,
अवैध संबंधों के शक में हुई थी ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या,दो हत्यारों को पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी। प्रधान के बेटे अजय कुमार को उसके दोस्त संदीप ने अपने एक साथी सुधांशु के साथ मिलकर मार डाला और फिर उसकी लाश को हादसे का रूप देने के लिए एक सूखे कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और उन्हें न्यायालय पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव का अजय डीजे ऑपरेटर था, मंगलवार की सुबह गांव में एक सूखे कुएं में अजय का शव मिला था। मृतक के पिता विश्वनाथ ने गांव के संदीप और सुधांशु पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।एएसपी राजेश कुमार ने घटना की जांच के लिए दो पुलिस टीमें लगाईं थी। शाम तक पुलिस ने संदीप को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से अरेस्ट कर लिया, जबकि सुधांशु को गांव से ही पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि संदीप को शक था कि अजय का उसकी बहन के साथ अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपने दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर डंडे से अजय के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। हत्या के बाद संदीप मुंबई भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे जंक्शन से ही अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।