कौशाम्बी,
तालाब में उतराता हुआ मिला जज के घर से चोरी कर भागे चोर का शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोहब्बतपुर पैंसा थाना से कुछ दूर पर तालाब में उतराता हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की सूचना पाकर मौके पर सीओ मंझनपुर सत्येंद्र तिवारी पहुंचे, उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया, साथ ही पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक फतेहपुर का निवासी है।मृतक युवक के पास से विभिन्न प्रकार के आई डी कार्ड मिले है।मृतक जज के यहां हुई चोरी में भागे हुए साथी होने की पुष्टि एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने की है।
घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाने के कुछ दूर की है, जहां जज के मकान में चोरी की नियत से 4 चोर घर में घुसे थे। मकान में खटपट की आवाज से ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर वहां से भागने लगे। गांव के लोगों ने घेराबंदी कर तालाब के पास से एक चोर को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था।
उसी तालाब में उतराता हुआ एक युवक का शव मिलने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से कई आइकार्ड बरामद हुए थे,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच में जुटी हुई थी,जिसके बाद पुष्टि हुई कि जज के मकान से चोरी कर भागते समय उक्त युवक तालाब में कूद गया था और निकल नहीं पाया ,जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जज के मकान में चोरी की नीयत से चार चोर घुसे थे, शोर मचाने पर सब चोर भाग गए,ग्रामीणों ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया था,वही एक अन्य चोर तालाब में कूद गया था,जिसकी तालाब से निकल नहीं पाने से मौत हो गई,सुबह उसका शव मिला है,जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है,अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।








