कौशाम्बी में पहली पत्नी को तीन तलाक देकर पति कर रहा दूसरी शादी, पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में पहली पत्नी को तीन तलाक देकर पति कर रहा दूसरी शादी, पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बार फिर एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहा पहली पत्नी को तीन तलाक देकर पति दूसरी शादी कर रहा है। पीड़ित महिला ने वीडियो वायरल कर कम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कोखराज थाना इलाके के शाखा बरीपुर गांव का है जहां के रहने वाले हाशिम सिद्दीकी ने अपनी बेटी इकतेशा सिद्दीकी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 15 नवंबर 2016 को गांव के ही शाहबाज अहमद के साथ की थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के एक साल बाद उसका पति उसे आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता रहा। उसकी दो बेटियां भी है। पहली बेटी 5 साल की और दूसरी बेटी एक साल की है। वह अपनी बेटियों के मुंह देखकर पति की हर जुर्म को सहती रही। पिछले महीने उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। जब वह बच्चो को लेकर मायके चली गई तो उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति 7 नवंबर को दूसरी शादी कर रहा है। उसने मामले की शिकायत थाने में करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता सीएम योगी से यह फरियाद कर रही है कि उसके दो बेटी है। अगर उसका पति दूसरी शादी कर लेगा तो उसकी जिंदगी तो बर्बाद ही होगी साथ दोनो बेटियों का भविष्य भी खराब हो जाएगा। ऐसे में वह सीएम योगी और कौशाम्बी पुलिस से तत्काल शादी रुकवा कर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीएम से न्याय की गुहार का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि पीड़िता अपने माँ बाप के साथ अभी मुंबई में है। उसके पति ने पहले ही चोरी से दूसरा निकाह कर लिया है। कल वह दूसरी पत्नी को बुलाने की तैयारी में है। पुलिस आरोपी पति शाहबाज और उसके परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।

एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला ने तहरीर दी है। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक देकर अब दूसरी शादी कर रहा है। इस मामले में एसएचओ कोखराज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor