कौशाम्बी,
अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरूद्ध हो रही छापेमारी की कार्यवाई से हड़कंप,आबकारी विभाग ने की कार्यवाई,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद में अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी गोपनीय जॉच कर छापेमारी की कार्यवाही की जाय, किसी भी दशा में अवैध शराब न बनने पाये।
डीएम के निर्देश के क्रम में आबकारी अधिकारी द्वारा जॉच कर छापेमारी की कार्यवाही करायी गई। जिसके क्रम में आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह क्षेत्र-2 आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार, विरजू प्रसाद प्रवर्तन-1 प्रयागराज पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से जनपद के अंतर्गत संदीपन घाट थाना क्षेत्र के संता, कोखराज थाना क्षेत्र के खलीलाबाद, असदुल्लाहपुर रोही व सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामलाल का पुरा में दबिश कार्यवाई की गयी।
दबिश के दौरान ’लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व 200 किलो लहन बरामद करते हुए मौके पर ही नष्ट किया गया।आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 03 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी, कार्यवाही के दौरान दबिश स्थल पर संदिग्ध घरों एवं आसपास के खाली जगहों की सघन चेकिंग/तलाशी के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को अवैध शराब के सेवन के विरुद्ध जागरूक भी किया गया।