अवैध मिट्टी खनन रोकने गए तहसीलदार पर हमला मामले में 4 नामजद और कई अज्ञात पर मामला दर्ज,ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद

कौशाम्बी,

अवैध मिट्टी खनन रोकने गए तहसीलदार पर हमला मामले में 4 नामजद और कई अज्ञात पर मामला दर्ज,ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध मिट्टी खनन रोकने गए तहसीलदार पर हमला मामले में पुलिस ने 4 नामजद और कई अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद किया है,पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव में देर रात अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार करारी ओमप्रकाश व नायब तहसीलदार मंझनपुर मोबीन अहमद, एवं कुलजीत सिंह लेखपाल बिना पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए ,जहां पर अवैध रूप से JCB से मिट्टी खनन करने वाले चालक को रोकने पर वह JCB लेकर मौके से भाग गया तथा ट्रैक्टर चालक थोडी दूर जाकर मिट्टी को गिराने लगा ।

नायब तहसीलदार ने जब ट्रैक्टर चालक विष्णु को ट्रैक्टर लेकर थाने चलने के लिये कहा तो वहां पर मौजूद कई लोग गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे,इस दौरान दबंगो ने नायब तहसीलदार मोबीन अहमद खान को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की,जिसपर उनकी आंख मे चोट आ गई,जिसके सम्बन्ध में थाना मंझनपुर मे मु.अ.स. 333/2024 धारा 191(2),121(2),132,109,352,351(2) BNS,2023 व 3(1),58 उ.प्र. उपखनिज (परिहार) नियमावली,2021 बनाम- 1. विष्णु पुत्र अज्ञात 2. परमजीत सिंह पुत्र अज्ञात 3. कुल्लू पुत्र अज्ञात 4. श्याम मुरारी पुत्र अज्ञात नि.गण ग्राम मिर्जापुर खोजवापुर थाना मंझनपुर एवं दो – तीन लोग नाम पता अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है,पुलिस ने मौके से 01 ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद की है।पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor