कौशाम्बी,
14 नवंबर को होगा कृषि विभाग के यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं की ई-लाटरी का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0-10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत सुपर सीडर अनुदान संख्या-11 एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 एवं 83 की ई-लाटरी के सम्बन्ध में कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर ई-लाटरी सम्पन्न कराई जानी है।
ई-लाटरी का आयोजन डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में 14 नवम्बर 2024 को सम्राट उदयन सभागार में दोपहर 12 बजे किया जायेगा।