कौशाम्बी,
किसानो की शिकायत पर डीएम ने कराई सहकारी समिति नेवादा की जांच,DAP मिली गायब,गोदाम किया सील,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खाद के लिए मारामारी चल रही है, सहकारी समितियो से खाद चहेतो को दी जा रही है और किसान आपस में भिड़ रहे है,इसकी शिकायत समाधान दिवस में किसानों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से की थी,जिसके बाद डीएम के आदेश पर सहकारी समिति नेवादा की जांच को पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और गोदाम में खाद कम मिली,खाद बिक्री में अनियमितता पर कृषि अधिकारी ने साधन सहकारी समिति नेवादा को सील कर दिया और इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है।
चायल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसानों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से नेवादा सहकारी समिति में खाद वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। वहीं किसानों ने आरोप लगाया था कि सचिव अपने चहेतों को खाद वितरित करते है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को सहकारी समिति की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला कृषि अधिकारी जांच के लिए सहकारी समिति पहुंचे और समिति के कर्मचारियों से खाद वितरण की स्थिति की जानकारी ली। गोदाम में 585 बोरी डीएपी रखी हुई थी,जबकि 104 बोरी खाद का कर्मचारी रिकॉर्ड भी नहीं दिखा सके। अनियमितता मिलने पर उन्होंने समिति की गोदाम को सील कर दिया।
सूत्र बताते है कि नेवादा सहकारी समिति पर शुक्रवार को छुट्टी होने के बावजूद एक ट्रैक्टर में डीएपी को लोडकर कही भेजा गया था। शुक्रवार को ही किसानों ने मामले की शिकायत फोन के माध्यम से डीएम से की थी।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस सम्बंध में सचिव पवन त्रिपाठी का कहना है कि 104 बोरी डीएपी वितरण का मेरे पास आधार कार्ड है। रजिस्टर पर किसानों का नाम भी लिखा है। सिर्फ किसानों का रजिस्टर पर अंगूठा नहीं लग पाया है।डीएम की कार्रवाई से किसानों में खाद मिलने की उम्मीद जागी है।