डीएम ने एसडीएम और सीएमओ के साथ अस्पताल का किया निरीक्षण,5 मरीज भर्ती मिले,नहीं मिला कोई भी डॉक्टर,सीएमओ से अस्पताल किया सील 

कौशाम्बी,

डीएम ने एसडीएम और सीएमओ के साथ अस्पताल का किया निरीक्षण,5 मरीज भर्ती मिले,नहीं मिला कोई भी डॉक्टर,सीएमओ से अस्पताल किया सील,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने देर रात रोडवेज बस डिपो के पास स्थित कान्हा मेडिकेयर अस्पताल का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान अस्पताल एम पांच मरीज भर्ती मिले,वही एक मास नवजात बच्चा भी भर्ती मिला,लेकिन अस्पताल में कोई भी MBBS डॉक्टर नहीं मिला,जिसके बाद डीएम के आदेश पर सीएमओ ने अस्पताल को सील कर दिया है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने देर रात एडीएम आकाश सिंह और सीएमओ के साथ रोडवेज बस डिपो के पास स्थित कान्हा मेडिकेयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान डीएम को वहा कोई भी अधिकृत व्यक्ति और MBBS डॉक्टर नहीं मिला,जबकि अस्पताल में एक नवजात बच्चा और पांच मरीज भर्ती थे,अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और बिना मानक के संचालित अस्पताल को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor