कौशाम्बी,
गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की 29 लाख 57 हजार कीमत की जमीन,कार,बाइक पुलिस ने की कुर्क,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देश एवम डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा गांव में कुख्यात अपराधी एवम गैंगस्टर एक के आरोपी मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद आबाद,मोहम्मद औसाफ पुत्र मोहमद आबाद की लगभग 37 लाख रुपए की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की है।
प्रशासन ने गांव में मुनादी कराकर मोहम्मद आजम की 29,57000 की जमीन,एक ब्रेजा कार और मोहम्मद औसाफ एक बाइक को कुर्क किया है।आरोपियों की कुर्की किया जाने के बाद से अन्य आरोपियों के घरों पर हड़कंप का माहौल है।








