50 रुपए के लिए पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने 05 युवकों को किया अरेस्ट,भेजा जेल

कौशाम्बी,

50 रुपए के लिए पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने 05 युवकों को किया अरेस्ट,भेजा जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दो दिन पहले पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने के दौरान 50 रुपए के लेने-देने को लेकर पेट्रोल पम्प मालिक व युवक के मध्य आपस में कहा सुनी व विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने अपने साथ के कुछ लोगों को बुलाकर मार-पीट व फायरिंग की थी, जिसमें 01 महिला व 01 पुरुष को गोली लगी थी। जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीड़ित के भाई की तहरीर पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 224/24 धारा 115(2)/352/351(2)/308 (4)/109 (1)/3 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।घटना के खुलासे के लिए एसपी  बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा टीमों का गठन कर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में रविवार को थाना पिपरी पुलिस थाना प्रभारी शिवचरन राम मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 युवकों गुड्डू उर्फ हफीज अहमद पुत्र स्व० महीब अहमद, मो० आरिज पुत्र नजीर अली,मो० तनवीर पुत्र रईस अहमद, शमशुल पुत्र नसीम अहमद,मेराज हसन पुत्र गुड्डू उर्फ हफीज अहमद निवासी सेवढ़ा (तकिया) थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को ग्राम बल्हेपुर ससुर खदेरी नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लिखापढ़ी कर सभी को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor