भरवारी में खुला “ना थ्रो ना थ्रो” RRR सेंटर ,पांच जोन में ओल्ड बुक,ओल्ड कपड़े और बर्तन के लिए खुलेंगे बैंक,जरूरतमंदों को होंगे वितरित

कौशाम्बी,

भरवारी में खुला “ना थ्रो,ना थ्रो” RRR सेंटर ,पांच जोन में ओल्ड बुक,ओल्ड कपड़े और बर्तन के लिए खुलेंगे बैंक,जरूरतमंदों को होंगे वितरित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में ‘ना थ्रो-ना थ्रो’ ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिसका शुभारंभ शनिवार को नगर पालिका भरवारी के भरवारी जोन कार्यालय में किया गया है।आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार के मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत यह पहल की गई है,व्यावहारिकता के आधार पर प्रत्येक जोन में RRR सेंटर स्थापित किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से आप अपने घरों की निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि दे सकेंगे। नगर पालिका इनको एकत्रित कर जरूरतमंदों को मुफ्त में वितरित करेगा। इन केन्द्रों को कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के रुप में विकसित किया जाएगा। यह ट्रिपल आर सेंटर उपलब्धता के आधार पर हर जोन में स्थापित किए जाएंगे।इसके साथ ही, मिशन लाइफ अभियान के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमे लोगो को मिशन लाइफ के बारे में भी जागरूक किया गया।

नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत ट्रिपल आर (रिड्यूस, रियूज एवं रिसायकल) ना थ्रो-ना थ्रो सेंटर बनाए जा रहे हैं। इनकी अवधारणा नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उद्यमों आदि के लिए अप्रयुक्त या उपयोग की गई प्लास्टिक की वस्तुओं, कपड़े, जूते, किताबें और खिलौनों को जमा करने के लिए एक स्टॉप समाधान के रूप में हैं। एक बार एकत्र किए जाने के बाद इन वस्तुओं को पुनः उपयोग के लिए नवीनकृत करने या नए उत्पादों में परिवर्तित करने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ कनेक्ट के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह, जन प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, स्टूडेंट्स, सर्विस क्लास समेत समाज के अन्य वर्गों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रिपल आर सेंटर का संचालन सम्बंधित नगरीय निकाय वालंटियर्स के माध्यम से करेंगे। इन केन्द्रों पर वस्तुओं को एकत्रित करने से लेकर वितरण के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह समेत अन्य संगठनों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति अपने घर के निष्प्रयोज्य वस्तुओं को उपलब्ध करा सकता है। वस्तुओं के क्लेक्शन के लिए ना थ्रो- ना थ्रो रथ भी सभी जोन में संचालित किए जाएंगे।

इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक हितेश श्रीवास्तव,लिपिक पंकज श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,संदीप पाण्डेय,लवकुश सोनी, नीरज पांडेय,आशीष सेन,अमित मिश्रा सहित तमाम कर्मचारी एवम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor