नाबालिग पुत्रियों के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर दबंगो ने की मारपीट,जान से मारने की दी धमकी,एसपी के आदेश पर मामला दर्ज

कौशाम्बी,

नाबालिग पुत्रियों के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर दबंगो ने की मारपीट,जान से मारने की दी धमकी,एसपी के आदेश पर मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक गांव की एक दलित महिला द्वारा मेला देखने गई उसकी पुत्रियों के साथ शराब के नशे में धुत दबंगो द्वारा छेड़खानी करने और छेड़खानी का विरोध करने और मारपीट कर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि थाना पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और थाने से भगा दिया,पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने कोखराज थाना पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है,एसपी के आदेश पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है जहा नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की एक महिला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही शराब के नशे में धुत चार दबंगो ने मेला देखने गई उनकी नाबालिग पुत्रियों के साथ छेड़खानी की है,जब इसकी शिकायत करने वह उनके घर गई तो उनके साथ मारपीट और जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली दी,यही नहीं कही भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने कोखराज थाना पुलिस पर शिकायत नहीं सुने जाने और थाने से भगाने का भी आरोप लगाया है,पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह थाना गई तो आरोपी पहले से ही थाने में बैठे हुए थे,जिसपर थाना प्रभारी ने उसे दबाव बनाकर समझौता करने के लिये कहा,थाना प्रभारी की बात नहीं मानने पर थाने से भगा दिया गया।

पीड़िता की शिकायत पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज थाना प्रभारी को तत्काल मामला दर्ज करने का आदेश दिया,जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस ने विशाल ठाकुर,गुड्डू ठाकुर,सोनू ठाकुर,गोरे ठाकुर पर छेड़खानी,SC/ST सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor