कौशाम्बी,
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में 01 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी OPD,सुबह 09 बजे से 03 बजे तक बैठेंगे डॉक्टर,
यूपी के कौशाम्बी में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संयुक्त जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी कर दिये जाने के दृष्टिगत चिकित्सा महाविद्यालय के ओ0पी0डी0 संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों (नियमित/संविदा/आउटसोर्स) को सूचित किया है कि 01 दिसंबर से चिकित्सालय में ओ0पी0डी0 का संचालन प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 तक किया जायेंगा।उन्होंने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि समयानुसार ओ0पी0डी0 का संचालन सुनिश्चित किया जाय।
इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय में तैनात समस्त चिकित्साधिकारियों/पैरामेडिकल स्टाफ/नर्सिंग स्टाफ (नियमित/संविदा/आउटसोर्स) को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेंगे एवं अपने-अपने एपरन पर नेम प्लेट अवश्य लगायेंगे। उन्होंने महाविद्यालय में तैनात समस्त स्टॉफ को इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दियें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।