कौशाम्बी,
26 नवम्बर को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा लहसुन बीज का निःशुल्क वितरण,
यूपी के कौशाम्बी जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के समस्त किसानो को सूचित किया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत लहसुन बीज का वितरण निःशुल्क पहले आवक पहले पावक/लक्ष्य पूर्ति होने तक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी के परिसर में 26 नवम्बर (मंगलवार) को प्रातः 12 बजे से किया जायेंगा।
बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को शपथ-पत्र, खतौनी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कापी व एक फोटो लाना अनिवार्य होगा। बीज प्राप्त करने वाले इच्छुक कृषक को विभागीय वेबसाइट dbt-upharticulture-com पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पावती साथ में लाना होगा, बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बीज दिया जाना सम्भव नहीं होगा।