शौच को गए युवक का तालाब में उतराता हुआ मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

शौच को गए युवक का तालाब में उतराता हुआ मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शौच को गए युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिलन से हड़कंप मच गया,युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिलीं परिजनों में कोहराम मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवा गांव की है जहा के शिवपूजन पुत्र राम लखन उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतिदिन की तरह सुबह शौच के लिए तालाब की तरफ गया हुआ था,तालाब में शौच क्रिया के बाद अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया,जिसमे डूबकर उसकी मौत हो गई,थोड़ी देर बाद उसका शव तालाब में उतारता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा गया,लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया,सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor