गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया को पुलिस और SOG की टीम ने किया अरेस्ट,अवैध तमंचा,कारतूस बरामद

कौशाम्बी,

गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया को पुलिस और SOG की टीम ने किया अरेस्ट,अवैध तमंचा,कारतूस बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया कैश को पुलिस और SOG की टीम ने अरेस्ट किया है,पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

 

करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह व एसओजी सर्विलांस प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के फ़रीदनपुर गांव के किन्हाई नदी पुल के पास से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी एवं 25 हजार के इनामिया अपराधी कैश पुत्र मासूक अहमद निवासी ग्राम मितुवापुर थाना संदीपनघाट को अरेस्ट किया है।पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।उक्त अपराधी के खिलाफ थाना कोखराज, थाना सैनी, थाना पश्चिम शरीरा और थाना करारी में अलग अलग गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। उक्त थानों में आरोपी अपराधी का गैंगस्टर, गोवध और अन्य संबंधित धाराओं में आपराधिक इतिहास दर्ज है।पुलिस ने लिखापढ़ी कर कैश को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor