सूने घर में चोरों ने की चोरी,घर की आलमारी और लॉकर में रखे हुए भारतीय और विदेशी नगदी सहित गहने किए चोरी,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

सूने घर में चोरों ने की चोरी,घर की आलमारी और लॉकर में रखे हुए भारतीय और विदेशी नगदी सहित गहने किए चोरी,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिता के निधन के चलते दूसरे घर पर रह रहे परिवार के घर में घुसकर चोरों ने आलमारी और लॉकर तोड़कर चोरों ने गहने सहित कई लाख की चोरी की है,सुबह जब परिवार अपने घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए,सूचना पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है जहा आलम सलमानी का घर स्थित है,आलम सलमानी के पिता करामत सलमानी का निधन 11 नवंबर को हो गया था,जिसके बाद से आलम और उसका परिवार दूसरे घर पर रात में रुक रहा था।

सूने घर को देख कर चोरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया और बक्से,ब्रीफकेस,आलमारी और लॉकर तोड़कर चोरों ने जमकर चोरी की,पीड़ित का कहना है कि चोर उसके घर से लगभग एक लाख भारतीय नगदी,1800 अरबी रियाल समेत लाखों रुपए के गहने और जेवरात चोरी कर ले गए है।चोरी की सूचना पर कड़ा धाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor