कौशाम्बी,
ठंड से राहत के लिए लगाए गए रूम हीटर में हुए शॉर्ट सर्किट से घर में लग गई आग,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ठंड से राहत के लिए लगाए गए रूम हीटर में हुए शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कैंटीन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की हैंझा के निवासी मजीद अली के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड टीम के विशाल कुमार यादव ने बताया कि परिवार ने ठंडा से बचने के लिए रूम हीटर लगाया हुआ था। सुबह लगभग 8 बजे रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी से मकान में आग लग गयी। जिस वक्त शॉर्ट सर्किट हुआ मकान मालिक का लड़का पढ़ाई कर रहा था। उसने कमरे मे सो रहे सभी सदस्यों को आगाह किया। जिससे सभी लोगो ने कमरे से भाग कर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुंए का गुबार उड़ता देख पास पड़ोस के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, जानकारी पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।