कौशाम्बी,
ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान,फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में सत्यम ऑटो पार्ट्स के मकान में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना मंझनपुर कोतवाली के सामने की है,जहा के रामबाबू का मंझनपुर कोतवाली के सामने मकान है। जिसमें नीचे उनकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है। जिसमें विभिन्न प्रकार के दो पहिया वाहन के पार्ट्स आदि बेचे जाते हैं। मकान के अंदर दुकान का सामान भारी मात्रा में रखा रहता है। बुधवार की दोपहर अचानक मकान के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। मकान मालिक परिवार सहित शकुसल बाहर आ गया। लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते। तब तक लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। मकान मालिक के मुताबिक शार्ट सर्किट से लगी थी,पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।