भरवारी में रेलवे लाइन पर युवती का दो टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,नहीं हुई शिनाख्त

कौशाम्बी,

भरवारी में रेलवे लाइन पर युवती का दो टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,नहीं हुई शिनाख्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में एक युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई,युवती ने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई अथवा हत्या कर शव फेंका गया, फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया  है। मृतका की अभिनेता शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के सईगंज गांव के पास की है जहा ग्रामीण बुधवार की शाम रेलवे लाइन की ओर गए तो देखा कि करीब 25 वर्षीय युवती का शव दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था। उसके शरीर का एक धड़ रेलवे लाइन के अंदर तो दूसरा बाहर था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पाकर पहुंचे भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने छानबीन शुरू की। तमाम कोशिशों के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है शिनाख्त होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor