कौशाम्बी,
पिता के हत्यारों के खौफ से हाईस्कूल की छात्रा ने छोड़ दिया स्कूल,रिश्तेदारों के घर रह रही छात्रा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिता के हत्यारोपियों के खौफ से सहमी हाईस्कूल की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। उसने रिश्तेदारो के घर में शरण ली है। छात्रा के परिवार के लोग भी दहशत में जी रहे हैं। छात्रा की मां ने बुधवार को मामले की शिकायत एसपी से की है,वही इससे पहले भी छात्रा ने भी सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर पुलिस से इंसाफ की मांग की थी,लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की,जिससे परिवार दहशत में जी रहा है।
मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र का है जहा मनकापुर गांव की शकुंतला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 20 सितंबर 2024 को उसके पति रकम लाल की पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते जहर देकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी राजेंद्र सिंह पटेल, राजेश, हरि, ज्ञान प्रकाश, लौटन, अंकित व अंकित की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज है ,लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इसकी वजह से उनका हौसला बढ़ा है।
पीड़िता की मानें तो आरोपी राजेश और राजेंद्र आएदिन घर आकर सुलह करने का दबाव बनाते हैं,बात नहीं मानने पर बेटी रोशनी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देते हैं। रोशनी कृषक इंटर कॉलेज हिनौता में हाईस्कूल की छात्रा है। हत्यारोपियों के खौफ से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। रिश्तेदारी में शरण लिए हुए है। छात्रा की मां के साथ अन्य परिजन भी दहशत में हैं। कोई भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा हा है। कई लोग एकत्रित होने के बाद खेत या बाजार जाते हैं।
इस मामले में जब एएसपी राजेश कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा है तो जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्रा को किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।