किसान भाई 31 दिसंबर तक रबी फसलों का करायें बीमा,फसल खराब होने पर तभी मिल सकेगा मुआवजा

कौशाम्बी,

किसान भाई 31 दिसंबर तक रबी फसलों का करायें बीमा,फसल खराब होने पर तभी मिल सकेगा मुआवजा,

यूपी के कौशाम्बी जिला प्रबन्धक बिपिन दुबे ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिला में कार्यरत यूनिवर्सल जनरल इंश्योरेंस कंपनी रबी सीजन में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने के लिए तत्पर है। किसान भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करा सकतें हैं।

पिछले रबी सीजन में जनपद के 3790 किसानों को उनकी फसल खराब होने पर रू0-56.5 लाख का मुआवजा राशि दिया गया था, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ा। वर्तमान में किसान भाई रबी 2024-25 गेहूं की फसल का बीमा किसान बैंक या सीएसी सेंटर से करवा सकतें है।

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-14447 या जिला प्रबंधक विपिन दुबे के मो0न0-9935060506 या बृजेश यादव के मो0नं0-63866 29964 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor