कौशाम्बी,
किसान भाई कृषि विभाग द्वारा संचालित यंत्रीकरण के लिए 20 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन बुकिंग,
यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक ने कृषक भाइयों को सूचित किया है कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र यथा-ट्रैक्टर, माउण्टेड स्प्रेयर, रोटावेटर, चैप कटर) मल्टीक्राप थ्रेसर) लेजर लैण्ड लेवलर) मिनी राइस मिल) हैरो कल्टीवेटर) सीडड्रिल,) कस्टम हायरिंग सेंटर) फॉर्म मशीनरी बैंक) के कृषि यन्त्र-क्रापरीपर टै्रक्टर माउण्टेड/सेल्फप्रोपेल्ड) एवं सुपर सीडर आदि पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन की बुकिंग 20 दिसम्बर 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे तक बेवसाइट www-agriculture-up-gov-in पर की जा सकती है।
कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन) एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (इन-सीटू) की बुकिंग/आवेदन कृषि विभाग की नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट www-agriculture-up-gov-in पर यंत्र बुकिंग प्रारम्भ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकासखण्डवार की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि नये पोर्टल पर बुकिंग के लिए कृषक के पंजीकृत मोबाइल नं0 पर OTP आएगा, यदि कृषक पंजीकरण में कृषक का मोबाइल नं0 अपडेट अथवा उपलब्ध नहीं है, तो कृषक द्वारा स्वंय अपने आधार पंजीकृत मो0 नं0 पर प्राप्त OTP कें माध्यम से अपडेट किया जा सकता है। लाभार्थियों/कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से विकास खण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
रु0-10001 से रू0-100000 तक अनुदान के कृषि यंत्रों की बुकिंग धनराशि रु0-2500 होगी, तथा रू0-100000 से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग धनराशि रू0-5000 होगी। ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को बुकिंग की धनराशि वापस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय-उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकतें हैं।