कौशाम्बी,
स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में आहूत जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी एवं शासी निकाय की बैठकों में लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 याशमीन उबैद के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दियें थे।
जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा गया कि-आप कार्यालय में अनियमित रूप से उपस्थित रहती है एवं अधोहस्ताक्षरी को बिना अवगत कराये मुख्यालय छोड़ देती है। आप मुख्यालय पर रात्रि निवास भी नहीं करती हैं। शासन के दिशा निर्देशो के कम में मुख्यालय के परिधिगत क्षेत्र में निवास नहीं करती है जो कि शासन की मंशा के विपरीत है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने सरकारी कार्यों के प्रति बिल्गुल उदासीन एवं लापरवाह हो गयी है। क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को सस्तुति कर दी जाये।
इस सम्बन्ध में 03 कार्य दिवसों में आप अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को 02 प्रतियों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे अन्यथा किसी भी कार्यवाही हेतु आप स्वय जिम्मेदार होंगी।