कौशाम्बी,
नंदा का पुरवा बालू घाट पर जेसीबी और पोकलैंड से बालू लोड कराने को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त निर्देश के बावजूद यमुना बालू घाट पर जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से ट्रकों में बालू लोडिंग किया जा रहा है,मजदूरों को काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने यमुना बालू घाट पर जमकर हंगामा किया है और बालू की लोडिंग बंद करा दी है,बालू की लोडिंग बंद होने से अधिकारियों ने हड़कंप मचा गया।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा यमुना बालू घाट का है जहा बुधवार को बालू पट्टा धारक के लोग जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से ट्रकों में बालू की लोडिंग कर रहे थे, मजदूरों को काम नहीं मिला तो मजदूरों ने लोडिंग रोक दी और हंगामा करना शुरू कर दिया। मजदूरों के हंगामे और विरोध पर पट्टेधारक के कर्मचारियों ने ट्रकों में लोडिंग बंद कर दी,जिससे ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। मजदूरों के हंगामा किए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बालू घाट पर मजदूरों के हंगामे और बालू लोडिंग बंद होने की सूचना पर खनन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी बालू घाट पहुंचे और मजदूरों को मनाने में जुटे हुए है।