उत्तर प्रदेश,
आखिर ऐसा क्या हुआ जो सिराथू MLA पल्लवी पटेल ने विधानसभा से किया वॉक आउट,धरने पर बैठी,
अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा से सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद एक्शन के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं।
पल्लवी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रमोशन के नाम पर करोड़ों के घपले का आरोप लगाते हुए विधानसभा में मामला उठाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बोलने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद वह विधानसभा से वाक आउट कर गईं और परिसर में ही लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गई।
देर रात तक उनका धरना जारी रहा। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे उनके धरने की खबर पर रात साढ़े दस बजे संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना उनके पास पहुंचे और उनसे बातचीत कर धरना खत्म कराया। धरना खत्म होने के बाद पल्लवी ने दावा किया कि मंगलवार को उन्हें विधानसभा में बोलने की इजाजत मिलेगी।