कौशाम्बी,
कौशाम्बी में केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर NGT के नियमों को ताक पर रखकर यमुना की धारा से पोकलैंड मशीनो द्वारा किया जा रहा बालू का खनन,वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद (केवट का पुरवा) यमुना बालू घाट पर NGT के नियमों को ताक पर रखकर पोकलैंड मशीनों से यमुना नदी की धारा से बालू खनन किया जा रहा है,बालू खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शासन ने इस घाट पर बालू खनन का पट्टा दे रखा है जिसका बालू खनन करने का खंड संख्या 9/27 से 9/29 तक ही हैं, पर इन दिनों इस खंड को छोड़कर यमुना की धारा से पोकलैंड मशीनों को लगाकर अवैध रूप से बालू का खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा हैं जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र में निवासियों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध खनन एक सत्ता धारी नेता के इशारे पर हो रहा है, जो प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता का लाभ उठा रहा है। जबकि,प्रदेश की सरकार खनन नियमों के तहत बालू निकासी के लिए केवल निर्धारित समय और प्रक्रिया का पालन किए जाने का हर जिले के डीएम को निर्देशित भी किया है पर कौशाम्बी जनपद में सरकार के नियमों को ताक पर रखकर , यमुना नदी में मशीनों के प्रयोग से नदी की पारिस्थितिकी को गंभीर क्षति पहुंचाई जा रही है।
इस मामले मे डीएम मधुसूदन हुल्गी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मौके पर खनन निरीक्षक व तहसील की टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी अगर खंड से बाहर खनन किया गया है तो घाट को सीज किया जाएगा और पट्टाधारक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी