कौशाम्बी,
खबर का असर:केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर अवैध खनन पर कार्रवाई, पट्टा धारक पर लगाया 5 लाख का जुर्माना,दो ट्रक की जब्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकील थाना क्षेत्र के केवट का पुरवा बालू घाट पर एनजीटी के मानकों को धता बताकर अवैध खनन का खेल बेखौफ जारी था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस गैरकानूनी गतिविधि का पर्दाफाश कर दिया। अवैध खनन की खबर को circle samachar ने प्रमुखता से प्रकाशित किया,जिसपर प्रशासन ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अवैध खनन के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच का आदेश दिया।शनिवार को चायल एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने सीओ अभिषेक कुमार और खनन निरीक्षक की टीम के साथ यमुना घाट का निरीक्षण किया। टीम को मौके पर अवैध खनन और खनन नियमों के उल्लंघन के पुख्ता सबूत मिले।
टीम के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि खनन के दौरान पानी निकासी के तय मानकों की अनदेखी की जा रही थी।अधिकारियों ने मौके पर पट्टाधारक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसे शासन की मंशा के खिलाफ एक गंभीर अपराध करार दिया है। इसके अतिरिक्त, ओवरलोड बालू से लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया गया। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन हर कदम पर एनजीटी के निर्देशों और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देगा।
डीएम मधुसूदन हुल्गी की सख्ती और एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन न केवल पर्यावरणीय संतुलन को खतरा पहुंचाता है, बल्कि यह शासन की कानून व्यवस्था को भी चुनौती देता है।जांच टीम की इस प्रभावी कार्रवाई ने खनन माफियाओं को यह संदेश दिया है कि प्रशासन उनके गैरकानूनी कृत्यों पर पूरी नजर रखे हुए है। यह कार्रवाई शासन की अवैध खनन पर सख्त नीति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर उभरी है।