कौशाम्बी,
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली,बिना वर के ही कन्याओं का कर दिया गया विवाह,डीएम ने बैठाई जांच,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर में कराई गई शादियों में जमकर धांधली की गई है,सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिना वर के ही कन्याओं की शादी कर दी गई थी और उनके नाम पर रुपया निकाल लिया गया,जनपद में समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई तो जिले में हड़कंप मच गया,खबर को डीएम ने संगठन में लेकर जांच बैठा दी है,डीएम के जांच के आदेश से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में समाज कल्याण विभाग द्वारा गत 23 नवम्बर को हुए शादी समारोह में मीठेपुर सयारा, अंदावा, सौरई बुजुर्ग, शहजादपुर, कोखराज के अलावा अन्य गांव से सम्बन्धित 20 से अधिक कन्याओं के वर आए ही नही थे, जिनसे पैसे लेकर कागजों में शादी कराकर प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। इस संबंध में हुई शिकायत का डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संज्ञान लेते हुए योजना में धांधली एवं अनियमितता के संबंध में तथ्यों की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी, लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग की टीम का गठन किया है।
डीएम ने जाँच समिति को यह निर्देशित किया कि तथ्यों की अत्यन्त गम्भीरता से जाँच करके एक सप्ताह के अन्दर संयुक्त जाँच आख्या प्रस्तुत करें।