कौशाम्बी,
नकली आभूषण देकर ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय ठगों को ढाई किलो नकली सोने के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्रामीण इलाकों में भोले भाले लोगों असली सोना/चांदी के सिक्के/टिकिया दिखाकर नकली आभूषण देकर ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय ठगों को संदीपन घाट थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली धातु की लरी वजन 2 किलो 376 ग्राम व 106 ग्राम (2 किलो 482 ग्राम) व पीली धातु की एक टिकिया, सफेद धातु का 1905 का बना एक सिक्का, 24053 रूपये व तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
प्रयागराज मे होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के निर्देशन में 25 दिसंबर से चलाये जा रहे विभिन्न चेकिंग अभियानों के अन्तर्गत “ऑपरेशन इण्टरसेप्ट ( रैण्डम व सरप्राइज चेकिंग आपरेशन)/ ऑपरेशन चक्रव्यूह ( जनपद व मेला क्षेत्र के प्रवेश/निकास के सम्स्त मार्गों पर चेकिंग)” के तहत एसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संदीपनघाट विजेन्द्र सिंह व एस०ओ०जी० प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की टीम ने असली सोना व चांदी धातु के सिक्के टिकिया को दिखाकर मेले में आये श्रद्धालुओ से छल कर उन्हे नकली सोने के आभूषण देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 ठगों को शुक्रवार की सुबह काजीपुर पानी टकी के सामने थाना संदीपन घाट से अरेस्ट किया गया।
पुलिस टीम ने बीरबल उर्फ मोहन शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी शंकरपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात,राजू सिंह पुत्र स्व० बीरबल सिंह निवासी सरवन खेला शंकरपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात,लक्ष्मी बन्जारा पत्नी किशन शर्मा निवासी छोला मन्दर थाना छोला मन्दिर जनपद भोपाल म०प्र० को अरेस्ट कर उनके पास से पीली धातु की लरी वजन 2 किलो 376 ग्राम व 106 ग्राम (2 किलो 482 ग्राम) व पीली धातु की एक टिकिया, सफेद धातु का 1905 का बना एक सिक्का, 24053 रूपये व तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।