कौशाम्बी,
एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी युवक की हरकतों से परेशान है महिला,पुलिस से की शिकायत,मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी युवक की हरकतों से परेशान हो गई है,महिला का आरोप है कि युवक उसपर गर्ल फ्रेंड बनने का दबाव बनाता है, नहीं मानने पर जान से मार डालने की धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पति से किन्हीं बातों को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पड़ोसी युवक इसी बात का फायदा उठाना चाहता है,वह आए दिन उससे फोन कर अश्लील बातें करता है।विरोध करने पर गाली-गलौज करता है।
पीड़िता की मानें तो अभी तक वह लोक-लाज के डर से सबकुछ सहती रही, लेकिन 19 दिसंबर को आरोपी युवक ने उसे पति से समझौता कराने का झांसा देकर सराय अकिल बाजार बुलाया,लेकिन वहां उसका पति मौजूद नहीं था। आरोपी ने तमाम तरह की बातें करते हुए उसे छेड़ना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया।पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत सराय अकिल थाना पुलिस से की है।
सराय अकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की है,मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।