15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए करें आनलाइन आवेदन

कौशाम्बी,

15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए करें आनलाइन आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार ने अवगत कराया गया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए परम्परागत माटीकला के कामगार एवं माटीकला में रूचि रखने वाले 15 लाभार्थियों के चयन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये है।इच्छुक व्यक्ति आवेदन वेबसाइट-upmatikalaboard.in पर दिनांक 03.01.2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकतें है।

अधिकारी जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-44, प्रथम तल, विकास भवन, मंझनपुर में संपर्क किया जा सकता है। अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन-पत्र पर विचार नही किया जायेंगा। 15 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त लाभार्थियों को रू0 1500 का मानदेय देय होगा एवं प्रशिक्षण के दौरान रहने व खाने की सुविधा भी उपलब्ध कराया जायेंगा। प्राप्त आवेदन का साक्षात्कार दिनांक 04.01.2025 को पूर्वाहन् 11ः00 बजे से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-44, प्रथम तल, विकास भवन, मंझनपुर, कौशाम्बी में किया जायेगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor