उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनार्न्गत करें आवेदन

कौशाम्बी,

उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनार्न्गत करें आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय ग्राम-बेलहट तहसील-कोरांव, प्रयागराज मण्डल के जनपद-प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों का वितरण कौशाम्बी जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय एवं जनपदीय श्रम कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के उपरांत इन्ही कार्यालयों में जमा भी किया जायेंगा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा अपरान्ह्न 12ः00 से 02 बजे तक होगी एवं परीक्षा अवधि-02 घण्टे की होगी। प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में आयोजित की जायेगी। दिव्यांग छात्रों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेंगा। विद्यालय में प्रवेश पूर्ण रूप से मेरिट के आधार पर किया जायेंगा तथा किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संबंधित जनपद के डीएम का निर्णय मान्य होगा।

किसी भी सूचना एवं जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी मंझनपुर कौशाम्बी के दूरभाष नम्बर-8707330408 एवं 6394248211 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor