कौशाम्बी,
BSA ने जिला समन्वयक(MIS) एवं प्रभारी जिला समन्वयक(MDM) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक(एम0आई0एस0) एवं प्रभारी जिला समन्वयक(एम0डी0एम0) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कार्यरत थे। इनके द्वारा शासन एवं विभाग द्वारा निर्गत पत्रों का ससमय निस्तारण नहीं किया जाता था। कार्यालय द्वारा इनको मार्क विभागीय पत्रों को ससमय निस्तारण किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के विभिन्न पत्रों द्वारा की धर्मेन्द्र कुमार को नोटिस निर्गत की गयी, इसके बावजूद भी म धर्मेन्द्र कुमार द्वारा उक्त पत्रों का ससमय निस्तारण न किया जाना तथा कार्यालय द्वारा निर्गत कारण बताओ नोटिसों का भी उत्तर न दिया जाना, इनके स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासहीनता को प्रदर्शित करता था,इसके अलावा धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक(एम0आई0एस0) द्वारा कार्यालय के स्टाफ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से अभद्रता से बात किया जाता था एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में इनके द्वारा अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता किया जाता था।
उक्त पत्रों का ससमय निस्तरण न किये जाने, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने एवं एम0डी0एम0 जैसे महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत पत्रावलियों एवं कार्यों को त्वरित गति से निष्पादन न किये जाने के कारण डीएम द्वारा दिये गये अनुमोदन के क्रम में धर्मेन्द्र कुमार जिला समन्वयक(एम0आई0एस0), समग्र शिक्षा अभियान कौशाम्बी की संविदा 01.01.2025 को समाप्त कर दी गयी।