कौशाम्बी के 49383 किसानों ने करवाई फार्मर रजिस्ट्री, फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के 49383 किसानों ने करवाई फार्मर रजिस्ट्री, फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण से सम्बन्धित दिये गये निर्देश के क्रम में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकरियों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगाये गये सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों, पंचायत सहायकों, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों, ए0टी0एम0, बी0टी0एम0 एवं राजस्व लेखपाल के कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए विकासखण्डवार नोडल नामित व निर्देशित किया गया हैं।

सभी कर्मियों द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों के किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित करते हुए जन सेवा केन्द्रों को दिये गये दैनिक लक्ष्य के अनुसार कार्य सम्पादित किया जा रहा हैं। जिन क्षेत्रीय कर्मियों एवं जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति नहीं की जायेंगी, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी।डीएम द्वारा समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि जिन जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य करने में शिथिलता बरतते हुए पायी जाये, उनकी आई0डी0 तत्काल निरस्त करायी जाय।

उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 179876 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 31 दिसम्बर, 2024 तक का समय शासन द्वारा दिया गया था, जिसे अब 15 जनवरी, 2025 तक का समय शासन द्वारा बढ़ा दिया गया है। अभी तक जनपद में मात्र 49383 किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी है, जनपद के 130493 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अवशेष है। पी0एम0 किसान निधि की आगामी फरवरी, 2025 की 19वीं किश्त से 130493 किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने के कारण वंचित हो सकते हैं।

जनपद के कृषकगण सेल्फ मोड में योजनान्तर्गत बनाये गयेे वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों (CSC) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकतें है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपना आधार, मोबाइल, खतौनी की आवश्यकता होगी। पी0एम0 किसान निधि के लाभार्थी कृषकों को इस अभियान के प्राथमिक चरण में ही शत-प्रतिशत संतृप्त होना अनिवार्य है, ताकि पी0एम0 किसान निधि की आगामी 19वीं किस्त प्राप्त हो सके।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor