प्रेम में असफल प्रेमी युगल ने खाया जहर,हालत गंभीर

कौशाम्बी

यूपी के कौशांबी में शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों का इलाज शुरू किया। लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। प्रेमी ने बताया कि युवती शादीशुदा है। लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। इसके बाद भी युवती उससे प्रेम करती है। वह युवती से प्रेम नहीं करता है। युवती अक्सर उसे परेशान करती रहती है। वह कमाने के लिए प्रदेश चला गया लेकिन प्रेमिका ने फोन पर धमकी देकर वापस बुला लिया। युवक अपने घर वापस आया तो प्रेमिका अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ प्रेमी से मिलने के लिए गांव आ गई। यहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाराज प्रेमिका ने पहले खुद जहरीला पदार्थ खाया। फिर बाद में प्रेमी को भी खिला दिया।सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बा गांव की शाहीन बानो की शादी 7 साल पहले जवई पंडरी गांव के दिलशाद अहमद के साथ हुई थी। उन दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा भी है। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाल दी। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। शाहीन का अपनी रिश्तेदारी खोरांव गांव के सहबान नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गया। युवती की माने तो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों शादी भी करना चाहते हैं। लेकिन युवक का कहना है कि युवती जबरन उससे प्रेम करती है और शादी का दबाव भी बना रही है। वह तो कमाई करने के लिए परदेश भी चला गया था। लेकिन युवती ने फोन कर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। वापस नहीं आने पर जहर खाकर जान देने की धमकी भी दे डाली। धमकी से सहमा युवक कुछ दिन पहले वापस अपने घर आ गया। शाहीन अपने 5 वर्षीय बेटे सैफ के साथ प्रेमी से मिलने उसके घर आ गई। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक की माने तो युवती ने पहले जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर उसे भी जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल लाए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों का इलाज शुरू किया। हालत में सुधार न होने पर दोनों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत लहरी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor