गजब:पोस्टमार्टम हाउस से लाश हो गई गायब,लुधियाना से रेणुकूट जा रहे युवक का चुनार में रेलवे ट्रैक पर मिला था शव,परिजन परेशान,अधिकारी मौन

उत्तर प्रदेश,

पोस्टमार्टम हाउस से लाश हो गई गायब,लुधियाना से रेणुकूट जा रहे युवक का चुनार में रेलवे ट्रैक पर मिला था शव,परिजन परेशान,अधिकारी मौन,

यूपी के मिर्जापुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पोस्टमार्टम हाउस से एक लाश ही गायब हो गई,परिजन लाश लेने पहुंचे तो पता चला कि यह लाश उनके बेटे की नहीं है।वही इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।

जानकारी के मुताबिक लुधियाना से चलकर रेणुकूट को जा रहे युवक का शव चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था, सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर परिवार के लोगों ने थाने पर संपर्क किया तो उन्हें वहां से मृतक की फोटो और सामान का फोटो भेजा गया, जिस पर उन्होंने अपने बेटे की लाश होने क्या बताया।

सुबह सभी चुनार थाना पहुंचे और वहां कागजी कार्रवाई करने के बाद लाश लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर पहुंचे,जहां पर उन्हें जो लाश देने के लिए बाहर निकल गया तो वह उनके बेटे का था ही नहीं । अपने बेटे की लाश न पाकर परिवार के लोग परेशान हो उठे ,वहीं जिम्मेदार लोग मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। परिजनों का कहना है की यहां कार्यरत कर्मचारी के लापरवाही की वजह से लाश किसी और को दी गई और उन लोगों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है ।

मृतक के पिता राम कपूर ने बताया कि मेरा सबसे बड़ा बेटा था लुधियाना में काम करता था और वहीं से काम कर घर वापस लौट रहा था ,लाश न मिलने की वजह से सभी बहुत परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor