कौशाम्बी,
गौशाला में ठंड से हो गई गोवंश की मौत,मृत गोवंश को कुत्तों ने नोच नोच कर खाया,गोवंश को कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गौशाला में ठंड से गोवंश की मौत हो गई,मृत गोवंश के शव को कुत्तों ने नोच नोच कर खाया,गोवंश को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,वायरल वीडियो पर संबंधित अधिकारी ने जांच कर करवाई की बात कही है।
मामला विकास खंड कड़ा के उचरांवा गांव स्थित अस्थायी गोशाला का है जहा ठंड से एक गोवंश की मौत हो गई, केयर टेकर की लापरवाही के चलते रात में तीन कुत्ते गोशाला के अंदर घुस गए और मृत एक गोवंश को नोचने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सिराथू तहसील प्रशासन हरकत में आया। कुत्ते गोशाला के अंदर कैसे घुसे, इसकी जांच शुरू करा दी गई है।
कड़ाके की ठंड के दौरान जिले की गोशालाओं में कमजोर गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गोशालाओं में हो रही गोवंशों की मौत को लेकर सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिव व नगर पंचायतों के ईओ परेशान हैं। इतना ही नहीं पशु चिकित्सकों द्वारा भी नियमित निरीक्षण कर बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है। बावजूद इसके कमजोर पशु ठंड को सह नहीं पा रहे।
उचरांवा की गोशाला में ठंड से एक गोवंश की मौत हो गई थी। समय पर शव का निस्तारण न होने व गेट खुलने पर कुछ कुत्ते घुस गए थे। मामले में ग्राम प्रधान को देखभाल का निर्देश दिया गया है। कुत्ते गोशाला में किसकी लापरवाही से पहुंचे, इसकी जांच शुरू करा दी गई है।