कौशाम्बी,
महाकुंभ के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को पुलिस ने किया अरेस्ट,कई ATM,आधार कार्ड,बाइक बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस गस्त के दौरान फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को ठगने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी शहबान खान को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड और आधार कार्ड सहित चोरी की बाइक बरामद किया है,शातिर अपराधी पर कई जिलों में गैंगस्टर सहित अन्य गंभीर धाराओं में पहले से ही मुकदमे दर्ज है,पुलिस ने आरोपी को लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मामला सैनी कोतवाली के सिराथू चौकी क्षेत्र का है जहा पुलिस गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान नगियामई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति दो पहिया बाइक के साथ दिखा जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से कई फर्जी एटीएम कार्ड और आधार कार्ड मिले पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ करते हुए अपराधी की कुंडली खंगालनी शुरू की तो अपराधी की पहचान शहबान खान के नाम पर हुई,आरोपी पर कई जिलों में गैंगस्टर सहित अन्य गंभीर धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी शहबान खान पुत्र तजम्मुल बताया है।
मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि महाकुम्भ 2025 सुरक्षा के दृष्टिगत से चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिराथू चौकी प्रभारी मनोज तोमर की टीम ने गस्त के दौरान एक संदिग्ध दो पहिया वाहन दिखने के दौरान रुकवाया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये शातिर अपराधी है,कई फर्जी एटीएम कार्ड व आधार कार्ड चोरी की बाइक बरदाम हुई,उसी के आधार पर आगे की लिखा पड़ी कर आरोपी को माननीय न्यायालय भेजा गया है।