कौशाम्बी,
भरवारी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हाइट गेज,रात को फाउंडेशन बनाया,दिन में लगाया हाइट गेज,कुंभ मेला जा रही गाड़ी की टक्कर लगते ही टूट कर गिरा,बाल बाल बचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ के मद्देनजर नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज तिराहे पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नगर प्रशासन द्वारा पहल की है। इसके लिए नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही बाइपास पर मूरतगंज जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका द्वारा बड़े वाहनों को रोकने के लिए चौराहे पर आठ फिट की ऊंचाई का हाइट गेज गुरूवार को लगाया गया है, जो कि श्रद्धालुओ को महाकुम्भ लेकर जा रही मैजिक गाड़ी के टक्कर के चलते टूट कर गिर गया।
हालांकि इस घटना में मैजिक गाड़ी सवार सभी लोग बाल बाल बच गये। हाइट गेज गिरने की सूचना पर नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ रामसिंह अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर जांच को पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइटगेज लगाने वाले ठेकेदार ने रात को फाउंडेशन बनवाया था।
गुरूवार को सुबह ठेकेदार ने लोहे का भारी भरकम हाइट गेज लगा दिया, फाउंडेशन पक्का न होने के चलते राजापुर चित्रकूट से श्रृद्धालुओं को महाकुम्भ ले जा रही मैजिक वाहन की टक्कर से गिर गया। हालांकि कोई अप्रिय घटना नही हुई।
ईओ राम सिंह ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए हाइट गेज निर्माण में लगे ठेकेदार को फटकार लगाते हुए फाउंडेशन को कम से कम छ: फिट नीचे खोदकर फाउंडेशन ठीक से पक्का बनाने की बात कहते हुए फिर से हाइट गेज लगाने का निर्देश दिया।