कृषि रक्षा इकाई सैनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,चोरी के कृषि रसायनों के साथ 5 को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

कृषि रक्षा इकाई सैनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,चोरी के कृषि रसायनों के साथ 5 को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कृषि रक्षा इकाई सैनी में दो दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,पुलिस ने लगभग तीन लाख कीमत के कृषि रसायनों की चोरी मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है,पुलिस ने इनके पास से चोरी के कृषि रसायनों एवं समाग्री को बरामद किया है,पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र की 13 जनवरी की रात की है,जहा कृषि रक्षा इकाई स्थित है,जिसमें ताला और दरवाजा तोड़कर कृषि रसायनों की लगभग तीन लाख रुपए कीमत की सामान की चोरी कर ली थी,कृषि अधिकारी की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया था और जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस ने अमितेश पुत्र सरोज कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी नौढिया सौरई बुजुर्ग थाना कडाधाम,सरोज कुमार पुत्र रामलाल उम्र 50 वर्ष निवासी नौढिया सौरई बुजुर्ग थाना कडाधाम,अंकित कुमार मौर्य पुत्र सरोज कुमार मौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी नौढिया सौरई बुजुर्ग थाना कडाधाम,रामप्रकाश पुत्र स्व० मुन्नूलाल उम्र 56 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर उर्फ दूल्हापुर थाना पिपरी और प्रदीप कुमार पुत्र रामप्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर उर्फ दूल्हापुर थाना पिपरी को चोरी के सामान के साथ अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor