कौशाम्बी,
माफिया अतीक अहमद के शातिर शूटर एक लाख के इनामिया अब्दुल कवी को लखनऊ से लाया गया कौशाम्बी,न्यायालय पेश कर लिया रिमांड,
यूपी के प्रयागराज जनपद के माफिया रहे अतीक अहमद गिरोह के शातिर शूटर और कौशाम्बी में एक लाख के इनामिया अब्दुल कवी पुत्र अब्दुल गनी नि0 भकन्दा थाना सराय अकिल को जनपद कौशाम्बी जो मु0अ0सं0 34/2005 धारा 147/148/149/307/302/120बी / 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व सीबीआई के आर0सी0 नम्बर 02/5/2016 वाद संख्या 20432/22 धारा 147/148/149/307/302/120बी भादवि व 27 आर्म्स एक्ट में विशेष न्यायिक मजि० प्रदूषण/सी0बी0आई0 जनपद लखनऊ के समक्ष दिनांक 05.04.2023 को आत्मसमर्पण कर जिला कारागार जनपद लखनऊ में निरूद्ध है।
जो थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के मु0अ0सं0 453/20 धारा 307/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 42/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 216 भादवि में भी वाछिंत था, जिसको उपरोक्त मुकदमे में तलब करने हेतु मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 कौशाम्बी वारण्ट-बी जिला कारागार जनपद लखनऊ को तामिला कराया गया था ।
अभियुक्त अब्दुल कवि को 24.05.2023 को जिला कारागार जनपद लखनऊ से मा0 न्यायालय सी०जे०एम० जनपद कौशाम्बी लाया गया ,मु0अ0सं0 453/20 व मु0अ0सं0 42/23 के विवेचकगण द्वारा अभियुक्त अब्दुल कवी उपरोक्त का वारण्ट बनवाकर मुकदमा उपरोक्त में रिमाण्ड लिया गया।अब्दुल कवि को पुनः जिला कारागार जनपद लखनऊ भेज दिया गया।