कौशाम्बी,
भरवारी क्षेत्र में जल्द लगेगा स्मार्ट मीटर,सर्वे कंपनी ने शुरू किया सर्वे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में जल्द ही बिजली के स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे, इसके लिए विभाग द्वारा अर्थराइज्ड की गई कम्पनी ने सर्वे की शुरुआत कर दी है। सर्वे में आये कार्यदायी कम्पनी के लोगों ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करने के बाद पूरे भरवारी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिया जायेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजना के तहत नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में कार्यदायी संस्था जीएमआर द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद द्विवेदी के निर्देशन पर स्टोर इंचार्ज आनंद कुशवाहा व उनकी टीम द्वारा भरवारी में स्मार्ट लगाने के लिए फिलहाल अभी बिजली के पोल का सर्वे शुरू किया है।
शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे में आयी टीम के स्टोर इंचार्ज आनंद कुशवाहा ने बताया कि पहले सर्वे में वह बिजली विभाग द्वारा लगाये गये विद्युत पोल का सर्वे करेंगे । जिससे लोगों के कनेक्शन की जानकारी हो सकेगी। फिर भरवारी क्षेत्र में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर का सर्वे होगा। उसके बाद नया मीटर लगाने व पुराने मीटर को हटाने का काम उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क जीएमआर कम्पनी द्वारा किया जायेगा। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं को कम्पनी आमार्ड केबिल भी नि:शुल्क देगी।