कौशाम्बी,
मुकदमे में वांछित कार को रोकने पर हंगामा, प्रदेश सचिव गो सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने दरोगा से की बदसलूकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर मुख्यालय पर सोमवार की दोपहर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान मुकदमे में वांछित कार अचानक दिखाई पड़ गई, जिसपर प्रदेश सचिव गो सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ लिखा हुआ था। यह देख कर दरोगा अखंडानंद ने उसे रोक लिया और थाने ले जाने के लिए कहा। आरोप है कि प्रदेश सचिव गो सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने दरोगा से बदसलूकी की, बात इतनी बढ़ी की वहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आरोप है कि कार्यकर्ता ने कार को थाने ले जाने की जिद पर अड़े दरोगा को कार में आग लगा देने की धमकी दे दी, लेकिन इसके बाद भी दरोगा नहीं माने और कार को थाना में लेजाकर दाखिल कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल कार के विरुद्ध मंझनपुर थाने में सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज हुआ है। मंझनपुर पुलिस कार मालिक को कार थाने लाने के लिए कहा लेकिन वह थाने नही गया। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा को वही कार आती दिखी तो दरोगा ने कार मालिक से कार थाने लेकर चलने को कहा, जिस पर कार मालिक दरोगा से भिड़ गया।वहीं मौके पर मौजूद एक दरोगा खड़े थे वह भी दरोगा अखंडानंद से भिड़ गए।दोनो दरोगा के बीच भी काफी बहस हुई। हालांकि थाने से आई पुलिस फोर्स अपने साथ कार को थाने ले गई है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।