कार में सचिवालय का फर्जी पास, पुलिस लाइट और हूटर के साथ सड़क पर भौकाल, पिस्टल का प्रदर्शन कर हर्ष फायरिंग

कौशाम्बी,

कार में सचिवालय का फर्जी पास, पुलिस लाइट और हूटर के साथ सड़क पर भौकाल, पिस्टल का प्रदर्शन कर हर्ष फायरिंग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ऑर्डिनेंस पिस्टल और बंदूक से हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। देव रस्तोगी नाम का शख्स अपने लग्जरी कार में सचिवालय का फर्जी पास, पुलिस की लाल बत्ती और हूटर लगाकर इलाके में अपना भौकाल बना रहा है। बहरहाल हर्ष फायरिंग और सचिवालय के फर्जी पास का वीडियो सामने आने के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मामले का संज्ञान लिया है। डीएम ने इस मामले में संबंधित एसडीएम और सीओ से रिपोर्ट तलब करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

मामला सरांय अकिल थाना क्षेत्र का है जहा के देव रस्तोगी नाम के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑर्डिनेंस पिस्टल और बंदूक से फायरिंग करते हुए कई वीडियो पोस्ट किया। इतना ही नही वह अपनी खुद की लग्जरी कार में सचिवालय का फर्जी पास, पुलिस की लाल बत्ती और हूटर भी लगा रखा है। वह सड़को पर चलती कार से असलहों और कैश की नुमाइश कर अपना भौकाल बनाने के लिए कायदे कानून की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहें है।

वहीं, इस पूरे मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संज्ञान लिया है। डीएम ने संबंधित एसडीएम और सीओ से रिपोर्ट तलब करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। इस मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि पिस्टल से हर्ष फायरिंग और कार में सचिवालय का फर्जी पास लगाने का मामला संज्ञान में आया आया है। ऐसे तमाम वीडियो और फोटो भी वायरल भी रहे हैं। मामले में संबंधित एसडीएम और सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए। रिपोर्ट आने के बाद शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

वही इस मामले में पुलिस ने अपनी सफाई भी पेश की थी,लेकिन डीएम के आदेश के बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor